भारत ने कनाडा को भेजी कोविड वैक्सीन, तो होर्डिंग लगाकर कहा- शुक्रिया भारत व पीएम मोदी

टोरंटो(कनाडा)। दुनिया भर में कोरोना महामारी के इस दौर में भारत ने जिस तरह तमाम देशों को मदद मुहैया कराई है, उससे दुनिया भर में भारत की जमकर सराहना हो रही है।

भारत ने नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से लेकर कनाडा तक को कोरोना वायरस वैक्सीन देकर साफ संदेश दिया है कि भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की राह पर चलता है।

वह संकट के समय में अपने पड़ोसियों और मित्रों के साथ खड़ा रहता है। यही वजह है कि कनाडा ने अपने यहां होर्डिंग लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का शुक्रिया अदा किया। 

भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की पांच लाख डोज की पहली खेप हाल ही में कनाडा पहुंचीं।

कनाडा ने इसके लिए भारत का आभार प्रकट किया है। कनाडा के ग्रेटर टोरंटो में बिलबोर्ड लगाए गए हैं, जिनपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है और उन्हें धन्यवाद कहा गया है।

कनाडा में लगे इन बिलबोर्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है- कनाडा को कोविड वैक्सीन देने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। भारत की ओर से कनाडा को वैक्सीन की 20 लाख डोज दी जा रही हैं। इसकी कनाडा की सरकार ने भी खुले दिन से प्रशंसा की है।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस महीने के शुरुआत में कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि भारत कनाडा के कोरोना टीकाकरण प्रयासों का समर्थन करने की पूरी कोशिश करेगा।

वहीं, प्रशंसा कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर दुनिया कोरोना वायरस को जीतने में कामयाब रही, तो यह भारत की जबरदस्त दवा क्षमता के कारण संभव होगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने दुनिया के साथ इस क्षमता को साझा करने में मदद की।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *