IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में दर्शकों की हो सकती है वापसी, BCCI ने दिए संकेत

: तीसरे टेस्ट में दर्शकों की हो सकती है वापसी, BCCI ने दिए संकेत

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू होने वाला है। यह सीरीज कई मायनों में खास साबित होने वाली है, जिसमें मैच के दौरान दर्शकों की वापसी भी शामिल है।

कोरोना काल में भारत में खेली जा रही इस पहली इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के लिए दोनों ही टीमों के हौसले बुलंद हैं। दोनों ने ही अपने आखिरी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है।

जहां इंग्लैंड ने श्रीलंका को उनके ही घर में क्लीन स्वीप किया है, वहीं भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराकर पूरी दुनिया में अपना डंका बजाया है।

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में दर्शकों को ग्राउंड में जाकर मैच देखने की अनुमति मिल सकती है।

इस मैच में कितने प्रतिशत दर्शकों को एंट्री मिलेगी, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। अगर ऐसा हुआ तो यह भारत में कोरोना काल में पहली बार होगा कि दर्शक अपने मनपसंद खेल को मैदान में जाकर लाइव देख सकेंगे।

यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि चेन्नई में ही होने वाले दूसरे टेस्ट में दर्शकों की वापसी हो सकती है और इसके मद्देनजर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से बात करने का फैसला किया है।

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘देखिए नए नियमों के मुताबिक 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति मिल सकती है, हम अपने सेक्रेटरी के जरिए बीसीसीआई से बात करेंगे और इसके बाद ही किसी फैसले पर पहुंचेंगे।’

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *