योगी का विकास मॉडल दूसरे राज्‍यों के लिए बना नजीर, आज काशी आ रहे हैं उज्‍जैन के नगर आयुक्‍त

वाराणसी/लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल की चर्चा अब पूरे देश  में होने लगी है। प्रदेश के विकास मॉडल को देखने के लिए अभी हाल में आंध्र प्रदेश के प्रमुख सचिव ने दौरा किया था, अब उज्‍जैन के मुख्‍य कार्यकारी अधि‍कारी क्षितिज सिंघल यूपी का विकास मॉडल देखने के लिए आ रहे हैं।

उप्र में पिछले साढ़े तीन सालों में विकास को जो बयार बही है। वह देश के दूसरे राज्‍यों के नजीर साबित हुई है। नवम्‍बर 2020 में आंध्र प्रदेश के प्रमुख सचिव ने काशी का कचरा प्रबंधन देखने के लिए आए थे। इस बार मप्र के उज्जैन से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी व नगर आयुक्त उज्जैन क्षितिज सिंघल काशी आ रहे है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्मार्ट सिटी का मॉडल देश के दूसरे राज्‍यों के लिए नजीर साबि‍त हो रही है। उज्जैन के नगर आयुक्त 22 जनवरी को काशी आ रहें है। वह यहां पर कई योजनाओं को देखेंगे।

इसमें काशी की दशश्वमेध वार्ड की सकरी गलियों में हुए विकास कार्यों को भी वह देखेंगे। इसके अलावा भारत और जापान के दोस्ती की मिसाल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को भी वह देखेंगे, जो 186 करोड़ की लगत से तैयार हो रहा है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *