तय समय में पूरा होगा टीबी के उन्नमूलन का लक्ष्य: एमएलसी अरविन्द कुमार शर्मा

आहार किट का वितरण एमएलसी अरविन्द कुमार शर्मा

लखनऊ। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिक्स में भर्ती क्षय रोगियों के लिए पोषणक्षम पूरक आहार किट का वितरण किया गया। यह वितरण कार्य विधानपरिषद सदस्य अरविन्द कुमार शर्मा के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने मुझे यहाँ बुलाया, मै उनका आभारी हूँ। आज इन क्षय रोग पीड़ित बच्चों की मदद के लिए जो आहार किट वितरित की गई है उसका मै भागीदार बना, यह मेरा सौभाग्य है। मै ऐसी स्वैछिक संस्थाओं को सपोर्ट करने के लिए जहाँ भी बुलाया जाएगा आता रहूंगा।

अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा यहाँ के चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ व सफाईकर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों से मै बहुत प्रभावित हुआ हूँ। ये लोग इन बच्चों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करते है।

उन्होंने विश्वास जताया कि टीबी के उन्नमूलन का जो लक्ष्य WHO के साथ-साथ हमारे प्रधानमन्त्री ने रखा है उसे चिकित्सकों, उनके स्टाफ व इस तरह की स्वैछिक संस्थाओं के सहयोग से तय समय में हासिल कर लेंगे।

अरविन्द कुमार शर्मा ने यह भी कहा की प्रदेश की राज्यपाल महोदया भी इस कार्य से पूर्णरूप से जुड़ी हैं एवं मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य विभाग भी टीबी उन्नमूलन के प्रति सजग है।  

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *