उप्र: गांव के एकमात्र हिंदू परिवार पर इस्लाम कबूलने का दबाव, दर्ज हुई एफआईआर

बरेली (उप्र)। उप्र के बरेली जिले के एक गांव में एकमात्र हिंदू परिवार पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला जा रहा है। परिवार के खिलाफ दूसरे समुदाय के लोगों ने फतवा जारी कर दिया है। परिवार का हुक्का पानी भी बंद कर दिया गया है।

पीड़ित का आरोप है कि उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए धमकी दी जा रही है। परेशान होकर उन्होंने गांव से पलायन का फैसला लिया है।

पलायन की खबर मिलते ही हिंदू संगठन ऐक्टिव हो गए हैं। मामला संवेदनशील होने के नाते पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक, मामला बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के परसौना गांव का है। यहां के इकराम सिंह का परिवार गांव का अकेला हिंदू परिवार है। इकराम सिंह का आरोप है कि गांव के लोगों ने उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए धमकी दी है।

उन्होंने उनके परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया है। उन्हें बच्चों के लिए दूध, सब्जी आदि रोजमर्रा की चीजें भी नहीं खरीदने दिया जा रहा है। परेशान होकर उन्होंने गांव से पलायन की की सोच ली है।

इकराम सिंह के पलायन की सूचना मिलने के बाद इलाके के हिंदू संगठन सक्रिय हो गए। उन्होंने गांव में महापंचायत की धमकी दी है। मामला तूल पकड़ता देख सीओ ने गांव जाकर मामले की जांच की और दूसरे समुदाय के 3 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की।

एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि दूसरे समुदाय के तीन लोगों के खिलाफ इकराम सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *