
नई दिल्ली। पूरी दुनिया सहित भारत में भी पिछले एक साल से कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है। देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होने की बाद इधर कुछ दिनों से फिर बढ़ गई है। संक्रमण के दैनिक मामले एक बार फिर बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच गए हैं।
हाल ही में दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के 86 फीसदी नए मामले देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मप्र और पंजाब में हैं। संक्रमण में तेजी को देखते हुए सख्त पाबंदियों का सिलसिला एकबार फिर शुरू हो गया है। कई राज्यों ने पाबंदियां लगाईं हैं।
महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉकडाउन
कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं नागपुर में सात मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।
पुणे में भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी लोगों के घर से निकलने पर रोक है।
महाराष्ट्र के चार अन्य जिलों अकोला, वाशिम, बुलढाणा और यवतमाल में भी पाबंदियां लगाई गई हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 8,807 नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं 80 लोगों की संक्रमण से जान चली गई।
मप्र के इन जिलों में लगा रात्रि कर्फ्यू
कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए मप्र सरकार भी सख्ती बरत रही है। महाराष्ट्र से सटे दो जिलों बालाघाट और छिंदवाड़ा में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही राज्य में आगामी मेलों के आयोजन पर रोक लगा दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मप्र, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को पत्र लिखकर राज्य में कड़े उपाय करने और परीक्षण बढ़ाकर संक्रमितों की पहचान करने को कहा है।