
नई दिल्ली/चेन्नई। विश्व में सबसे ज्यादा पैसे की बारिश करने वाली क्रिकेट की T-20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन के लिए आज गुरुवार 18 फरवरी को खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है।
इस बार की नीलामी में 292 खिलाड़ियों की बोली लगनी है। इनमें 164 भारतीय और 128 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। गुरुवार को चेन्नई में होने वाली आईपीएल 2021 की नीलामी में आठ फ्रेंचाइजी टीमों को 61 स्थान भरने हैं।
कुल मिलाकर 196.6 करोड़ रुपये दांव पर लगेंगे। इन 61 स्थानों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सबसे ज्यादा 11 स्थान पर खिलाड़ियों को चुनना है।
इसके लिए उनके पास 35.4 करोड़ रुपये हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास केवल तीन ही स्थान उपलब्ध हैं, जिसके लिए उनके पास 10.75 करोड़ रुपये हैं।
मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये और दिल्ली कैपिटल्स के पास 13.40 करोड़ रुपये हैं और उनको क्रमश सात और आठ खिलाड़ी चाहिए।
इस बार की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज व आलराउंडर मोईन अली सरीखे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।
ग्लेन मैक्सवेल और उनके पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ दोनों सबसे ज्यादा बोली लगाने के वर्ग में हैं, जिसकी राशि दो करोड़ रुपये की है।
एक नाम सभी के आकर्षण का केंद्र होगा और वह दुनिया के नंबर एक रैंकिंग पर काबिज इंग्लैंड के टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान हैं, उनका स्ट्राइक रेट 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 150 का है।
भारतीय खिलाड़ियों में तीन ‘कैप्ड’ खिलाड़ी काफी अहम हैं जो केदार जाधव, अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं।
CSK किन्हें चुनेगी?
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पिछला IPL काफी खराब रहा, जिसमें उनकी टीम टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। चेन्नई के पास छह स्थान भरने के लिए 20 करोड़ (19.90 करोड़) रुपये हैं।
पंजाब के पास सबसे ज्यादा पैसे
सबसे ज्यादा राशि अनिल कुंबले की कोचिंग वाली पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) के पास हैं। उनके पास नौ स्थान के लिए 53.20 करोड़ उपलब्ध हैं।
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
‘अनकैप्ड’ (जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) घरेलू खिलाड़ी जैसे केरल के मोहम्मद अजहरूद्दीन (जूनियर), तमिलनाडु के शाहरूख खान, ऑलराउंडर आर सोनू यादव, बड़ौदा के विष्णु सोलंकी और बंगाल के आकाश दीप कुछ अच्छी राशि में बिक सकते हैं, इनके लिए टीमों के बीच बार बार बोली लग सकती है क्योंकि उनका बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये का ही है।
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी 20 लाख रुपये के वर्ग में रखा गया है, जिन्होंने इस साल मुंबई की सीनियर टीम में पदार्पण किया। इस युवा खिलाड़ी ने जिस तरह से अपने प्रदर्शन से आकर्षित किया है, उन्हें भी कुछ दावेदार मिलेंगे।