अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन ने आयोजित किया कार्यक्रम

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन सिकलाइन शाखा द्वारा कामरेड श्रीमती कमलेश शर्मा एवं का. श्रीमती पूनम शर्मा शाखा महिला यूथ कन्वीनर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पूनम मिश्रा ने स्वागत गीत एवं महिलाओं के लिये दहेज विरोधी गीत गाकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल उपाध्यक्ष का. आर.आर.सिंह उपस्थित हुए एवं सिकलाइन शाखा की महिला रेलकर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर संघर्ष में NRMU के साथ रहने हेतु अपने आशीष वचन दिये

शाखामंत्री का. ए.बी. पटेल ने महिला दिवस के अवसर पर एक श्रमिक के रूप में,एक माँ के रूप में, एक अच्छे नागरिक के रूप में अपनी भूमिका को निभाने के लिये समस्त महिलाओं कर प्रति सम्मान प्रकट किया एवं उनके द्वारा जीवन के हर चरण में सफलतम योगदान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

का. श्रीमती कमलेश शर्मा ने उपस्थित मण्डल उपाध्यक्ष का.आर.आर.सिंह, शाखा मंत्री का.ए.बी.पटेल, शाखा अध्यक्ष का.आलमगीर, शाखा पदाधिकारी का.नरेन्द्र मोहन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए

महिला सशक्तिकरण एवं पुरुष सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उपस्थित समस्त महिलाओं का हौसला अफजाई किया। अंत मे का. श्रीमती पूनम शर्मा ने उपस्थित महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *