जो बाइडन ने पलटा ट्रंप प्रशासन का एक और फैसला, ICC से हटाया प्रतिबंध

international criminal court

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के अधिकारियों पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों और वीजा प्रतिबंधों को हटा दिया है।

ट्रंप ने अफगानिस्तान में संभावित युद्ध अपराधों के लिए अमेरिकी सैन्य और खुफिया अधिकारियों की जांच कर रहे आईसीसी के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने नीदरलैंड स्थित आईसीसी के कर्मियों पर पिछले ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को निरस्त कर दिया है। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि प्रतिबंध अनुचित थे।

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने कहा, ‘आज राष्ट्रपति बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) से जुड़े कुछ व्यक्तियों पर लगे आर्थिक और वीजा प्रतिबंधों पर कार्यकारी आदेश 13928 को निरस्त कर दिया है।

इसके परिणामस्वरूप फतू बेन्सूडा और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी फाकीसो मोचोचोको पर लगे प्रतिबंध हट गए हैं।

इसके साथ ही बाइडन प्रशासन ने 2019 की नीति को भी समाप्त कर दिया जिसमें कुछ आईसीसी कर्मियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए गए थे।

बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका आईसीसी के क्षेत्राधिकार को मान्यता नहीं देता है। ट्रंप प्रशासन ने सितंबर 2020 में आईसीसी के अधिकारियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें मुख्य अभियोजक फतू बेन्सूडा भी शामिल थे।

2020 की शुरूआत में ट्रंप ने भी आईसीसी को अमेरिका के लिए खतरा बताया था और इसके खिलाफ इस तरह के प्रतिबंधों के उपयोग को अधिकृत किया था।

पिछले साल अफगानिस्तान में कथित अपराधों की जांच के प्रयासों का हवाला देते हुए, ट्रंप प्रशासन ने बेन्यूडा के अमेरिकी वीजा को रद्द कर दिया था।

यह भी कहा गया था कि अमेरिका अदालत से जुड़े अन्य लोगों के वीजा पर भी प्रतिबंध लगाएगा।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *