अयोध्या: साधनाश्रम का हुआ लोकार्पण, अति विशिष्ट जनों की रही उपस्थिति

saket aashram ayodhya

अयोध्या। अयोध्या के कनक भवन रोड स्थित श्रीराम आश्रम के महंत जयराम दास एवं उप निदेशक सूचना, अयोध्या मण्डल डा. मुरलीधर सिंह ने बताया कि आम भक्त परिवारों के सहयोग से साकेतवासी बाल मुकुन्द दास वेदांती, प्रभुदास शास्त्री की प्रेरणा से निर्मित साधनाश्रम का लोकार्पण किया गया।

जिसमें मुख्य रुप से राजकुमार दास की अध्यक्षता में गरिमामय उपस्थिति न्यायमूर्ति डीपी सिंह, जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी, पूर्व आईएएस एवं एमएलसी अरविन्द कुमार शर्मा, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा,

डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार, उप्र के सूचना निदेशक शिशिर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व सदस्य अनिल मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल,

सह प्रांत प्रचारक मनोज, विभाग प्रचारक संजय, महानगर संघचालक डॉ. विक्रम प्रसाद पांडे, महानगर प्रचारक अनिल, समाजसेवी एवं शिक्षक संतोष झा, शिक्षक संजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता केके मिश्रा, श्री राम कथा कुंज के रामानंद दास, महंत रामेश्वर दास,

अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय, सीओ अयोध्या राजेश राय,कोतवाल अशोक सिंह, एवं 21 बटुक ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक सनातन संस्कृति के अनुकूल पूज्य संतों एवं महंतों तथा मीडिया कर्मी एवं वरिष्ठ तथा विशिष्ट अधिकारियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *