आज भी बजट से उत्साहित हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 50 हजार के पार; निफ्टी में भी तेजी

नई दिल्ली। शेयर बाजार ने आज भी बजट का स्वागत किया, बाजार में तेजी अभी भी जारी है। सेंसेक्स एक बार फिर 50,000 के स्तर को पार कर 1545 अंकों की तेजी के साथ 50145 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वहीं, निफ्टी 345 अंकों की तेजी के साथ 14,627.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कल बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने और शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को लाभांश पर राहत देने का शेयर बाजारों ने जबरदस्त स्वागत किया है।

कल बीएसई का सेंसेक्स 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत उछलकर 48,600.61 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 646.60 अंक यानी 4.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,281.20 अंक पर पहुंच गया। बाजार में जोरदार तेजी की बदौलत निवेशकों को एक दिन में 6.34 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई।

कल बजट भाषण बढ़ने के साथ उछाल आता गया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे-जैसे बजट भाषण पढ़ती गईं शेयर बाजार की तेजी बढ़ती गई। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के शेयर तेजी से उछले।

बीएसई के सभी समूह हरे निशान में रहे। बैंकिंग समूह का सूचकांक आठ प्रतिशत, वित्त समूह का सात प्रतिशत और रियलिटी का छह फीसदी से अधिक चढ़ा।

बीमा शेयरों में आई 9% की तेजी

बजट में बीमा कंपनियों में एफडीआई सीमा 49% से बढ़ाकर 74% करने का ऐलान किया गया है। इसके आसर बीमा कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दिया।

न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी का शेयर 8.94%, HDFC लाइफ का शेयर 3.14%, SBI लाइफ का शेयर 1.20% और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 1.90% ऊपर बंद हुआ है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *