
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। जिसमें उनकी फिल्मों से लेकर राजनीति तक का सफर दिखाया गया है।
अब ‘थलाइवी’ का पहला गाना ‘चली चली’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में कंगना रनौत ने जयललिता के अंदाज को बखूबी कॉपी किया है। इस वीडियो को देखकर फैंस जयललिता की फिल्मों को याद करते नजर आ रहे हैं।
कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का पहला गाना ‘चली चली’ में जयललिता के फिल्मी दौर को दिखाया गया है। इस गाने में उस दौर के ड्रेसिंग और डांसिंग स्टाइल को भी रखा गया है।
गाने की शुरुआत में कंगना पानी और फूलों के खेलती दिखाई दे रही हैं। वहीं इसके बाद वो स्टेज पर डांस करती भी नजर आ रही हैं। वहीं कंगना के इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक दौर में जयललिता ने अपने टैलेंट, खूबसूरती और बोल्डनेस से दर्शकों का दिल जीता था।
यहां देखें वीडियो-
इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, 1 मिनट 58 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है।
इस गाने को Saindhavi Prakash ने अपनी आवाज दी है। बता दें कि ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में उनकी कहानी सुनाती दिखाई देंगी।