भारती सिंह को लेकर यूजर ने किया कपिल शर्मा को ट्रोल, कॉमेडियन ने किया पलटवार

मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह का नाम ड्रग्स लेने के मामले में आने पर एक यूजर ने कपिल शर्मा को ट्रोल किया। कपिल शर्मा ने भी मुहतोड़ जवाब दिया।

दरअसल यूजर ने कहा कि भारती सिंह की तरह कपिल शर्मा भी गिरफ्तार हो सकते हैं। इसपर कपिल शर्मा भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने भी यूजर को ट्रोल किया।

कॉमेडियन भारती सिंह ने ड्रग्स के सेवन की बात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने कबूल किया था, जिसपर काफी विवाद हुआ।

एक यूजर का कहना है कि भारती सिंह की तरह कपिल शर्मा भी इसका सेवन करते हैं। यूजर ने लिखा, “भारती का क्या हाल हुआ? जब तक पकड़ी नहीं गई, ड्रग्स नहीं लेती थी। वही हाल आपका है शायद, जब तक पकड़े नहीं जाओगे।”                           

कपिल शर्मा ने इसपर पलटवार करते हुए लिखा, “पहले अपने साइज की शर्ट सिलवा मोटे।” हालांकि, बाद में कपिल शर्मा ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया।

बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने 22 नवंबर को ड्रग्स के सेवन और घर में 85.5 ग्राम गांजा पाए जाने पर गिरफ्तार किया था। दो दिन बाद कोर्ट में सुनवाई के चलते दोनों को जमानत मिल गई।

कपिल शर्मा इस समय अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। खबर आई थी कि कपिल अगले साल दोबारा पिता बनने वाले हैं। गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं।

दिवाली की फोटोज में उन्हें बेबी बंप छिपाते देखा गया था। हालांकि, कपिल शर्मा या उनके परिवार की ओर से इसपर अभी तक कोई बयान या रिएक्शन नहीं आया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *