आपके स्टाइल स्टेटमेंट को दिखाता है आपका हैंडबैग, इस तरह रखें ख्याल

लड़कियों के हैंडबैग में इतनी चीजें रहती हैं कि इसे उनका दूसरा रूम भी कहा जा सकता है लेकिन लगातार इस्तेमाल से यह कुछ ही दिनों में पुराना लगने लगता है। ऐसे में कई बार सही-सलामत होने के बाद भी लड़कियां हैंडबैग बदल लेती हैं।

आपने कई लड़कियों को देखा होगा कि उनका हैंडबैग हमेशा ही नया दिखाई देता है। वहीं, कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जिनका हैंडबैग 10-12 दिनों में ही पुराना लगने लगता है। नए और पुराने हैंडबैग का यह चक्कर उनके रख-रखाव से भी जुड़ा हो सकता है।

आज हम आपको बता रहे हैं कि अपने हैंडबैग का कैसे रखें ख्याल-

  1. जैसे जूतों को नियमित अंतराल पर पॉलिश की जरूरत होती है, वैसे ही आपके लेदर आदि से बने हैंडबैग को भी नियमित अंतराल पर देखभाल की जरूरत होती है।
  2. बाजार में हैंडबैग की देखभाल के लिए ढेर सारे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। नियमित अंतराल पर उनका इस्तेमाल करें।
  3. हैंडबैग लम्बे समय तक चले इसके लिए उन्हें अपने वॉर्डरोब में सीधा खड़ा करके रखें।
  4. सभी हैंडबैग एक कवर के साथ आता है। अपने हैंडबैग को उसी कवर में रखने की कोशिश करें।
  5. अगर आपके हैंडबैग पर किसी भी चीज का निशान लग गया है तो उसे घर जाकर साफ करने के बारे में न सोचें, निशान लगते ही तुरंत उसे साफ करें। तभी हैंडबैग की चमक लंबे समय तक कायम रह पाएगी।
  6. हैंडबैग आपका दूसरा घर है पर इसमें रखे जाने वाले कॉस्मेटिक्स आदि को अलग-अलग पाउच में रखें ताकि हैंडबैग के भीतर का कपड़ा न खराब हो।
Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *