
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,408 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 लोगों की इसके चलते मौत हुई है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,408 नए दैनिक मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1.08 करोड़ के पार चली गई है।
अब देश में कोविड-19 से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,08,02,591 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 120 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद देश में कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,54,823 हो गई है।
दैनिक संक्रमित मरीजों की संख्या के मुकाबले दैनिक रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है, जिसकी वजह से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
पिछले 24 घंटे में देश में 15,853 लोग इस वायरस को हराकर अपने घर वापस लौटे हैं। दैनिक स्वस्थ मरीजों की संख्या में इजाफा होने की वजह से कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार गिर रहे हैं। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,460 हो गई है, इन लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।