कोरोना: पिछले 24 घंटे में 26,291 नए केस, 16,620 मामले अकेले महाराष्ट्र में

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना नियंत्रण में आने के बाद एक बार फिर बेकाबू होता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 26,291 नए मामले सामने आए हैं।

इसमें 16,620 मामले अकेले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए है। इसके बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे।

महाराष्ट्र के बाद मप्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। मप्र में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 743 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,68,594 पहुंच गई। मप्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने टीम को नाइट कर्फ्यू समेत कोरोना प्रसार को रोकने वाले अन्य जरूरी कदमों पर चर्चा करने के निर्देश दिए हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *