इन ट्रेंडी Eyeliner Looks से सबकी आँखों में बस जाएंगी आपकी आंखें

महिलाओं के मेकअप में आंखों को हाइलाइट करने से न सिर्फ आपकी आंखें काफी खूबसूरत नजर आती हैं बल्कि इससे आपका ओवर ऑल लुक भी पूर्ण लगने लगता है।

आंखों के मेकअप में Eyeliner का बड़ा रोल होता है। इससे आंखें बड़ी लगने के साथ आपके चेहरे का मेकअप भी बैलेंस लगता है।

वैसे भी कोरोना महामारी के चलते मास्क पहनने के बाद आंखें ही हाइलाइट होती हैं। अगर आपको आइ मेकअप का शौक है, तो करिए इस ट्रेंडी Eyeliner का इस्तेमाल। जानिए Eyeliner लगाने के कुछ टिप्स-

सिम्पल एंड लाइट

इस स्टाइल को लगाने के लिए लिक्विड या जेल वाले लायनर की जरूरत होती है। यह अंदर के कार्नर से बाहरी कॉर्नर तक पतली लाइन ड्रा करके लगाया जाता है।

विंग Eyeliner

इस स्टाइल में आंखों के ऊपरी कोनों में पंख जैसे आकार का मोटा Eyeliner लगाया जाता है। इससे आपकी आंखें काफी बड़ी दिखती हैं।

कैट Eyeliner

आपको अगर आंखों को बोल्ड लुक देना है या नाइट पार्टी है, तो इस तरह के आयलाइनर को ट्राई करें। इसमें आंखों के कोनों में आयलाइनर काफी गाढ़ा लगाते हैं।

स्ट्रेट Eyeliner

कैजुअल लुक के लिए स्ट्रेट आयलाइनर​​​​​​​ का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इस स्टाइल में ऊपर की तरह आयलाइनर​​​​​​​ लगाकर खाली जगह को फिल करते हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *