उप्र में फ़िल्म सिटी निर्माण के लिए इस दिग्गज अभिनेता ने की योगी सरकार की सराहना

प्रेस क्लब के कार्यक्रम में हुए शामिल अभिनेता संजय मिश्रा, गोरखनाथ मंदिर में टेका मत्था

गोरखपुर। फ़िल्म, टीवी व थिएटर के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी निर्माण के लिए योगी सरकार के पहल की मुक्तकंठ से सराहना की।

बुधवार को गोरखपुर पहुंचे लोकप्रिय अभिनेता ने प्रेस क्लब के एक कार्यक्रम में कहा कि उप्र में फिल्म सिटी का निर्माण सरकार द्वारा उठाया गया बहुत ही सकारात्मक कदम है। इससे रोजगार का बड़ा अवसर सृजित होगा।

उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में मत्था टेका और गुरु गोरक्षनाथ व ब्रह्मलीन महंतजन का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित परिचर्चा में हिंदी सिनेमा, फिल्मकारों की समस्या, सेंसर बोर्ड, भोजपुरी सिनेमा आदि पर खुलकर चर्चा की।

Also read

समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें काम, कार्य में लाएं गति: योगी आदित्यनाथ

उप्र: पूर्वांचल के विकास का जमीनी फार्मूला तय करेगी सरकार, समयबद्ध होगा कार्य

बिहार चुनाव: सीएम योगी की हुंकार, हराम हो गई इमरान खान की नींद

‘लोकल फॉर वोकल’ के तहत देवरिया के झालर व झूमर विदेश को भी कर रहे रोशन

उन्होंने कहा कि उप्र में बन रही फिल्म सिटी एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। प्रदेश सरकार की फिल्मों के प्रति कितनी सक्रियता है , इससे यह स्पष्ट होता है। सभी राज्य के लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने सरकार से यह अपेक्षा की कि वह बनी फिल्मों को सिनेमा हॉल उपलब्ध कराने और बन्द हो रहे सिनेमाघरों को बचाने की दिशा में भी ठोस पहल करेगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुजीत पांडेय, प्रेस क्लब अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी, महामंत्री मनोज यादव, ध्रुव श्रीवास्तव, मृत्यंजय शंकर आदि मौजूद रहे। प्रेस क्लब की ओर से संजय मिश्रा को ओडीओपी में शामिल टेराकोटा शिल्प की कलाकृति भेंट की गई।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *