मुख्यमंत्री को दी जान से मारने की धमकी, नाबालिग आरोपी को भेजा बाल सुधार गृह

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बार एक नाबालिग ने खेल-खेल में मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दे डाली। यूपी 112 सेवा के व्हाट्सअप नम्बर पर रविवार को आए मैसेज से पुलिस अफसरों में हड़कम्प मच गया।

पुलिस ने मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो पता चला आगरा के एक नाबालिग किशोर ने धमकी भरा संदेश भेजा था। बच्चे को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से पकड़ लिया गया है।

नाबालिग ने मैसेज में योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। आरोपी बच्चे के पास मोबाइल और सिम बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया।

इसके पहले भी मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले में आरोपी युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

मुंबई पुलिस की तरफ से की गई पूछताछ में आरोपी ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप स्वीकर कर लिया था। इसके बाद काला चौकी पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश एटीएफ के हवाले कर दिया था।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *