Redmi Note 10 Pro की पहली सेल आज, मिल रहे कई शानदार ऑफर

Redmi Note 10 Pro

नई दिल्ली। Redmi Note 10 Pro की आज पहली सेल है। इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।

जबकि फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। रेडमी का यह स्मार्टफोन डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में आया है। Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन Amazon, mi.com, mi Home और mi स्टूडियो स्टोर्स के जरिए आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 10 Pro में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। रेडमी का यह फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर से पावर्ड है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आया है।

रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है। रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसकी मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

फोन में है 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

Redmi Note 10 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।  

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *