लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 244 अंक नीचे; निफ्टी में भी गिरावट

bearish market

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.16 अंकों (0.50 फीसदी) की गिरावट के साथ 48,972.36 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.40 अंक यानी 0.49 फीसदी नीचे 14,486.50 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 352 शेयरों में तेजी आई, 1050 शेयरों में गिरावट आई और 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

मालूम हो कि पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ में रहा। जबकि इस सप्ताह अब तक बाजार हर दिन गिरावट के साथ ही बंद हुआ है।

पांच दिनों की गिरावट से निवेशकों की आठ लाख करोड़ रुपये गंवाए

पिछले पांच दिनों की गिरावट में इक्विटी निवेशकों की पूंजी आठ लाख करोड़ रुपये घट गई। बाजार में मंदी आने के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पांच दिनों में 8,04,216.71 करोड़ रुपये घटकर 2,01,22,436.75 करोड़ रुपये रह गया।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी दो दिवसीय बैठक के बाद निवेशकों को भरोसा दिया था कि उसे 2023 तक प्रमुख ब्याज दरों के शून्य के आसपास रखने की उम्मीद है।

दिग्गज शेयरों का हाल

आज शुरुआती कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में एचसीएल टेक, रिलायंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एल एंड टी, एनटीपीसी, एचडीएफसी, आदि शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 155.20 अंक (0.32 फीसदी) नीचे 49061.32 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 54.20 अंक (0.37 फीसदी) नीचे 14503.70 के स्तर पर था।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *