
नई दिल्ली। आज संसद में 2021 का बजट पेश किया जाएगा देश के इतिहास में पहली बार आम बजट पूरी तरह पेपरलेस होगा। मेड-इन-इंडिया टैब ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के स्वदेशी ‘बही-खाते’ की जगह ले ली है।
बजट की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। राष्ट्रपति भवन निकलने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के टैब को मीडिया के सामने दिखाया। ये टैब लाल रंग के कपड़े से ढका है।

आज देश का बजट संसद में पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही इस बात का एलान कर चुकी हैं कि इस साल का बजट ऐसा होगा, जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा। इस बार निर्मला सीतारमण की बजट टीम में कुल छह लोग शामिल हैं।
इस बार मोबाइल ऐप में वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट), अनुदान मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि समेत संविधान द्वारा निर्धारित 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज उपलब्ध कराये जायेंगे। बयान में कहा गया कि ऐप में डाउनलोडिंग, प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन, जूम आउट समेत कई फीचर दिये गये हैं।
इस ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को आर्थिक मामलों के विभाग के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है।
एक बयान में बताया गया था कि एक फरवरी को संसद में वित्त मंत्री को बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज इस मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।
ब्रीफकेस से टैब में बजट:
मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐसे बदलता गया दस्तावेज पेश करने का फॉर्मेट
2014: ब्लैक ब्रीफकेस
2015: ऑरेंज ब्रीफकेस
2016: रेड ब्रीफकेस
2017: ब्राउन ब्रीफकेस
2018: मरून ब्रीफकेस
2019: रेड ब्रीफकेस/बहीखाता
2020: बहीखाता
2021: देसी टैब