सच्ची दोस्ती: डूब रहा था डॉगी, दूसरे डॉगी ने मदद कर बचाई उसकी जान, देखें वीडियो

कहते हैं सच्चे दोस्त की पहचान मुसीबत के वक़्त ही होती है और ऐसे ही दोस्ती निभाई इस डॉगी ने अपने दोस्त डॉगी की जान बचाने में। जी हाँ दोस्ती सिर्फ इंसानों में ही नहीं होती जानवर भी दोस्ती निभाना खूब जानते हैं।

दोस्ती वो होती है जहां कोई फायदा-नुकसान नहीं होता। आप अपने दोस्त के साथ तब होते हैं, जब उसको आपकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसा ही दो डॉगियों का एक वीडियो का सामने आया है।

सुधा रामेन ने ये वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा, ‘एक दोस्त जिसे जरूरत है।’ ये वीडियो उन्हें वॉट्सऐप्प पर मिला था।

इस वीडियो में दिख रहा है कि दो लेब्रा डॉग पानी के किनारे खड़े हैं, काला वाला लेब्रा कुत्ता पानी में कूद जाता है। पानी का बहाव बड़ा तेज होता है। वो डूब रहा होता है।

इसी बीच दूसरा सफ़ेद वाला लेब्रा डॉगी आता है। वो काले वाले के मुंह में फंसी लकड़ी को पकड़ लेता है और उसको पानी में बहने से बचा लेता है।

जाहिर सी बात है कि ये वीडियो जिंदगी का पाठ सीखा देता है। दोस्तों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहो। क्योंकि वो आपको मिले नहीं हैं, वो आपने बनाए हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *