मीडिया पर भड़कीं श्वेता तिवारी, कहा- दोबारा क्यों नहीं टूट सकती शादी

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। उन्होंने दो शादियां की जिसमें उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा।

दूसरी शादी टूटने पर कई लोगों इसका जिम्मेदार श्वेता तिवारी को ठहराया लेकिन जब उनसे इसे लेकर सवाल किया गया तो वह अपनी गुस्सा काबू में नहीं रख सकीं और मीडिया पर भड़कते हुए बोलीं, ‘दोबारा क्यों नहीं हो सकता?’

मीडिया पर भड़की श्वेता

दरअसल, एक प्रेस मीट के दौरान रिपोर्टर ने श्वेता से उनकी दूसरी शादी टूटने से दूसरी महिलाओं को मिलने वाले मैसेज को लेकर सवाल किया। जिसे सुनकर एक्ट्रेस ने अपने आपा खो दिया और सीधा सवाल करते हुए कहा, ‘दोबारा क्यों नहीं हो सकता?

मुझमें कम से कम गट्स तो हैं कि मैं अपने पैरों पर खड़े होकर बोल सकी। वो भी इस बात से बिना डरे कि आप लोग मेरे बारे में क्या लिखेंगे? जिससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे बस फर्क इस बात का पड़ता है कि मेरे, बच्चों और घर के लिए क्या सही है?’

मुझे जो सही लगा वो किया- श्वेता

श्वेता का कहना है कि उन्हें जो सही लगा उन्होंने वही किया। उन्होंने लोगों की परवाह नहीं की, वह साथ में नहीं रहना चाहती थी इसलिए अलग हो गई। इतना ही नहीं श्वेता तो खुद को उन लोगों से बेहतर समझती है तो पार्टनर के होते हुए बाहर अफेयर करते हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *