उप्र: भाजपा ने घोषित किए एमएलसी प्रत्याशी, पूर्व आईएएस सहित इन्हें मिला टिकट

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उप्र विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वीआरएस लेकर कल ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को भी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन चार उम्मीदवारों के नाम घोषित किये है, उनमे उप्र भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य व अरविंद कुमार शर्मा का नाम है।

गौरतलब है कि उप्र विधान परिषद की 12 सीटें 30 जनवरी को खाली हो रही हैं। इनमें से समाजवादी पार्टी के पास छह सीटें हैं, जबकि भाजपा के पास तीन, बसपा के पास दो सीटें हैं।

इसके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी की एक सीट खाली है। संख्या बल के हिसाब से इन 12 सीटों में से बीजेपी 10 सीटें जीत सकती है।    

उच्च सदन विधान परिषद की एक सीट के लिए वोट काउंट 32 होगा और 309 विधायकों के साथ बीजेपी आसानी से 9 सदस्यों को भेज सकती है।

इसके बाद भी बीजेपी के पास 21 वोट बचे रह जाएंगे। 9 विधायकों वाले अपना दल की मदद से बीजेपी अपना 10वां उम्मीदवार भी उच्च सदन में भेज सकती है।

वहीं, सपा के खाते में एक सीट पक्की है जबकि बसपा का एक सीट पर भी चुनाव जीतना मुश्किल है। कांग्रेस, सपा, निर्दलीय और ओम प्रकाश राजभर मिलकर भी एक सीट जीत सकते हैं।  

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *