उप्र: आमिर खान के खिलाफ भाजपा विधायक ने की शिकायत, जानिए पूरा मामला

विधायक ने आमिर खान पर कोरोना संक्रमण में लापरवाही का लगाया आरोप

नई दिल्ली/लोनी। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिर विवादों वाली चर्चा में हैं। दिल्ली के सटे गाजियाबाद की लोनी सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आमिर खान पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है।

आमिर खान कोरोना नियमों का उल्लंघन

नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि पिछले दिनों गाजियाबाद दौरे के समय आमिर खान ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में घोर लापरवारी का परिचय देते हुए नियमों का उल्लंघन किया है।

यह भी पढ़ें

उप्र रास चुनाव: सपा ने चल दी चाल, बसपा को लगा झटका

उप्र में चल रही पत्र राजनीति, प्रियंका गाँधी ने लिखा सीएम योगी को पत्र

मायावती ने बागी विधायकों को किया बाहर, सपा से गठबंधन को माना गलती

विधायक का यह भी कहना है कि निजी कार्यक्रम में लोनी में आगमन के दौरान लोगों की भीड़ से घिरे आमिर खान ने मास्क तक नहीं लगाया था, जबकि यह बेहद जरूरी था।

इसके अलावा शारीरिक दूरी के नियमों को भी जमकर उल्लंघन हुआ है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।

नंदकिशोर गुर्जर ने आमिर खान के खिलाफ कोरोना महामारी को लेकर मास्क नहीं पहनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। विधायक ने ट्रानिका सिटी थाना पुलिस को तहरीर दी है।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, इसी सप्ताह बुधवार सुबह बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे थे।

आरोप है कि इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया था। उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया और भीड़ के साथ फोटो खिंचवाई, जबकि दिल्ली और मुंबई में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा है।

मामले की जांच जारी, की जाएगी उचित कार्रवाई

भाजपा विधायक की शिकायत पर ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश पवार ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *