
लखनऊ। निर्देश के बाद भी अधिकारियों के अपने सरकारी सीयूजी नम्बर नही उठाने पर CM योगी आदित्यनाथ ने डीएम व एसएसपी से कड़ी नाराजगी की जाहिर की है।
सीयूजी नंबर पर अब अधिकारियों को बात ना करना भारी पड़ेगा, CM योगी ने सबसे ज्यादा कलेक्टरों पर नाराजगी जाहिर की है।
CM योगी का निर्देश है कि सभी सीयूजी नम्बर की हर कॉल DM, SP, SSP खुद रिसीव करें। कार्यशैली पर CM की स्वयं कड़ी निगरानी होगी।
लखनऊ कमिश्नर ने सभी पुलिस अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश सभी अधिकारी अपने सीयूजी नम्बर की हर कॉल को रिसीव करें।