
लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना वैक्सीन लगवाई। लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में सीएम योगी ने वैक्सीन लगवाई। स्टाफ नर्स रश्मि सिंह ने मुख्यमंत्री को वैक्सीन लगाई।
वैक्सीन लगवाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते उन सभी वैज्ञानिकों का अभिनंदन किया जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की। योगी ने कहा ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हम सभी को ये वैक्सीन लगाना चाहिए।
गौरतलब है कोरोना महामारी के आने के बाद से पहली बार सोमवार को देश में एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है।
देश में बीते 24 घंटे में 1,03,558 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 478 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।
7.91 करोड़ लोगों को लगा कोविड टीका
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। देश में टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में अब तक 7,91,05,163 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।