इस वाइट ड्रेस में खुद पर फिदा हुईं उर्वशी रौतेला, कहा- बॉलिवुड की मर्लिन मुनरो बनाने के लिए शुक्रिया

Pics courtsy: urvashirautela instagram

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर कुछ उम्दा तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह वाइट ड्रेस में कमाल दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्वशी ने खुद को ‘बॉलिवुड की मर्लिन मुनरो’ बनाने के लिए शुक्रिया कहा है।



बता दें कि हाल ही में मधुबाला के फेमस गाने ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ को रीक्रिएट किया गया है, जिसमें उर्वशी रौतेला अपने लटके-झटके दिखा रही हैं। इस वीडियो के रिलीज़ होने के बाद उर्वशी ने इस गाने वाले लुक की अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं।



मधुबाला को श्रद्धांजलि

इस नए वीडियो को उर्वशी ने मधुबाला को उनकी तरफ से श्रद्धांजलि बताया है। इस गाने के बारे में बातें करते हुए उर्वशी ने कहा है, ‘मुझे लगता है कि कोई भी ऐक्ट्रेस इस गाने को करना चाहेगी। इसलिए जब मेकर्स ने इस सॉन्ग के वीडियो में मुझे लेना का सोचा तो मैं बहुत खुश थी और इस गाने के लिए झट से हां कर दी।

उन्होंने कहा, ‘मधुबाला जी एक आइकन थीं, जिन्होंने न केवल अपनी उत्कृष्ट सुंदरता के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, बल्कि स्क्रीन पर कुछ गहरी भावनाओं को प्रस्तुत भी किया. उन्होंने अपनी उल्लेखनीय अभिनय कौशल और कालातीत सुंदरता के साथ एक अलग छाप बनाई है.’

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *