Vice President Election 2025: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Vice President Election 2025: भारत के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी ने संसद भवन पहुंचकर सबसे पहले वोट डाला। इस चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के कैंडिडेंट बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। उपराष्ट्रपति चुनाव में नंबर गेम की बात करे तो इस लिहाज से NDA आगे है। वहीं इंडिया गठबंधन क्रॉस वोटिंग से आस लगाए बैठे हैं।
कैसा है चुनाव का गणित?
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालते हैं। इस चुनावी कॉलेज में कुल 781 सांसद हैं, और जीत के लिए 391 वोटों की जरूरत है। NDA के पास पहले से ही 422 सांसदों का समर्थन है, जो जीत के लिए जरूरी 391 के आंकड़े से काफी ज्यादा है। इसके अलावा, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने भी NDA उम्मीदवार का समर्थन करने का एलान किया है, जिससे NDA का आंकड़ा 430 के पार जा सकता है।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक बार फिर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘पिछले 50 दिनों से जगदीप धनखड़ ने अप्रत्याशित चुप्पी साध रखी है। आज जब उनके उत्तराधिकारी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है, तब भी देश उनके ऐतिहासिक और अप्रत्याशित इस्तीफे पर बयान का इंतज़ार कर रहा है।