उप्र: शिक्षक व स्नातक कोटे की 11 सीटों के लिए मतदान जारी, परिणाम तीन दिसंबर को

लखनऊ। उप्र में शिक्षक व स्नातक कोटे की 11 विधान परिषद सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान हो रहा है।

प्रदेश की छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट के लिए भाजपा, सपा, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

भाजपा के लिए चुनाव काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उच्च सदन में वह बहुमत के आंकड़े से दूर है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा।

मतदान की रफ्तार शुरुआत में काफी धीमी रही। सुबह 10 बजे तक ज्‍यादातर बूथों पर चार से छह फीसदी मतदान हुआ था। हालांकि 11 बजते-बजते मतदान की रफ्तार तेज होने लगी। गोरखपुर में कई बूथों पर मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं।

उधर, फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद के एक बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा के कार्यकर्ता भिड़ गए हैं। उनके बीच मारपीट होने की खबर है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।

वाराणसी में सुबह 10 बजे तक स्नातक एमएलसी के लिए तीन बूथों पर कुल 2103 वोट में 87 वोट पड़े। जबकि शिक्षक एमएलसी के लिए 317 वोटों में 35 वोट पड़े।

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक चुनाव के लिए सुबह 10 बजे तक 3.9  फीसदी मतदान हुआ। सुबह ठंड के कारण मतदान के लिए लोग कम निकले। दोपहर तक मतदान के लिए भीड़ बढ़ने की संभावना है। मतदान शाम 5 बजे तक होगा।

मतदान कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी 72 जिलों में हो रहा है।

स्नातक कोटे की जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें दो वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी सीट भाजपा के पास थीं। आगरा सीट पर समाजवादी पार्टी, मेरठ तथा लखनऊ सीट पर शिक्षक दल का कब्जा था।

शिक्षक वर्ग की छह-छह सीटों में तीन पर शिक्षक दल शर्मा गुट, एक पर सपा समर्थित और दो पर निर्दलीय काबिज थे।

कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है। बूथ पर जाने वाले हर मतदाता की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम एक हजार वोटरों को ही वोट डालने की अनुमति प्रदान की है। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए 11 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं।

इसके अलावा 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं। हर मतदेय स्थल पर माइक्रो आब्जर्वर की भी ड्यूटी लगायी गयी है। हर मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

पांच सीटें: लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी तथा इलाहाबाद-झांसी

कुल 12,69,817 वोटर और 1808 मतदेय स्थल, कुल 114 प्रत्याशी

खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

छह सीटें:लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद, गोरखपुर-फैजाबाद

-कुल 2, 06, 335 वोटर और 813 मतदेय स्थल, कुल  84 प्रत्याशी

पूरे दम-खम से मैदान में उतरे सपा-भाजपा प्रत्याशी

इस चुनाव में भी सत्तारूढ़ भाजपा और सपा के प्रत्याशी पूरे दम-खम से उतरे हैं। हालांकि शिक्षक संगठनों के प्रत्याशी भी चुनाव में अपनी सशक्त मौजूदगी बनाए हुए हैं। चुनाव में 11 सीटों पर कुल 199 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

भाजपा ने स्नातक निर्वाचन खंड की सभी पांच सीटों से और शिक्षक निर्वाचन खंड की छह में से चार सीटों पर सीधे तौर पर अपना प्रत्याशी उतारा है।

शिक्षक निर्वाचन खंड की एक सीट पर भाजपा ने शिक्षक संघ के प्रत्याशी को समर्थन दिया है तो एक अन्य सीट को छोड़ दिया है।

इस छोड़ी गई सीट पर निर्दलीय के रूप में भाजपा के तीन नेता चुनाव मैदान में हैं। सपा ने तो सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। दोनों दलों की शिक्षक संगठनों के प्रत्याशियों से भिड़ंत होनी है।

पूर्व के चुनावों में ओम प्रकाश शर्मा की अगुवाई वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का दबदबा रहा है। ओम प्रकाश शर्मा खुद लंबे समय से विधान परिषद में शिक्षक विधायक दल के नेता रहे हैं।

इनका कार्यकाल खत्म होने से खाली हुई हैं सीटें

यह चुनाव लखनऊ शिक्षक निर्वाचन खंड से उमेश द्विवेदी, वाराणसी से चेत नारायण सिंह, आगरा से जगवीर किशोर जैन, मेरठ से ओम प्रकाश शर्मा, बरेली-मुरादाबाद से संजय कुमार मिश्रा और गोरखपुर-फैजाबाद खंड से ध्रुव कुमार त्रिपाठी का कार्यकाल छह मई 2020 को खत्म हो जाने के कारण कराया जा रहा है।

बरेली में 23 बूथों पर हो रहा मतदान

बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक विधायक के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतदान की धीमी शुरुआत हुई। बरेली के ज्यादातर पोलिंग बूथों पर बहुत कम वोटर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। बरेली के 23 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है। बरेली में 36703 वोटर हैं।

गोरखपुर में भी मतदान की धीमी रफ्तार

गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक चुनाव के लिए मंगलवार को 40164 वोटरों को मतदान करना है। मतदान की रफ्तार यहां भी काफी धीमी है।

सुबह दस बजे तक करीब चार फीसदी ही वोट पड़े थे। वोटिंग के लिए 17 जिलों में 198 केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव मैदान में 16 प्रत्याशी आमने-सामने हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *