
हैदराबाद। विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह हुए प्रचार के बाद आज वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं द्वारा मैदान में उतरकर मोर्चा संभालने के कारण यह चुनाव राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन गया है।
ऐसे में सबकी निगाहें अब इस चुनाव परिणाम पर टिकी हैं। आज मंगलवार को 150 वार्डों के लिए मतदान शुरू हो चुका है।
मतदान सुबह सात से बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। 74,44,260 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतों की गिनती चार दिसंबर को होगी।
ओवैसी ने लोगों से की मतदान करने अपील की
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों ने बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘कृपया बाहर निकलकर मतदान करें।
हैदराबाद की विशिष्ट संस्कृति और पहचान के लिए, भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और एक शांतिपूर्ण हैदराबाद के लिए वोट करें।’
ओवैसी ने डाला वोट
एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं हैदराबाद के लोगों से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आज अपना वोट डालें।’
केटी रामा राव ने वोट डाला
तेलंगाना सरकार में मंत्री और तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के नेता केटी रामा राव ने अपना वोट डाला। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने काचीगुड़ा के दीक्षा मॉडल स्कूल में अपना वोट डाला।