पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में भीषण सड़क हादसा, 14 की मौत; पीएम ने जताया शोक

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जल ढाका नदी के निकट हाईवे पर मंगलवार की रात 9:15 बजे कोहरे की धुंध के कारण बोल्डर ट्रक से दो अन्य वाहन टकरा गए।

इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर भारी तादाद में धूपगुड़ी थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत जलपाईगुड़ी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जाहिर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुःख प्रगट करते हुए ट्वीट किया कि जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में सड़क दुर्घटना बेहद भयानक है। दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की भी प्रार्थना की है।

प्रधानमंत्री ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है। घटना में जख्मी लोगों को 50,000 रुपए की राहत राशि दी जाएगी। ये सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।

दूसरी और पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर दुःख  जताया है।उन्होंने कहा कि ये घटना बहुत ही दुखद है। इस गम में वो मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ममता बनर्जी ने घटना में जख्मी होने वालों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात नौ बजे एक बोल्डर लोडेड ट्रक (दस पहिया) मायानाली (नेशनल हाइवे 31डी) से गुजर रहा था और एक टाटा मैजिक और एक मारुति वैन विपरीत दिशा से धुपगुड़ी की ओर आ रही थी।

कोहरे की धुंध के कारण पहला वाहन अचानक ट्रक से टकराया और ट्रक अपने दाहिने साइड के पहिए का संतुलन खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया।

बाद में गलत साइड से आ रहे अन्य दो वाहन लॉरी के बाईं ओर एक के बाद एक टकरा गए जिससे वाहन का टायर फट गया। शव वाहन में लदे बोल्डर इन 2 वाहनों पर गिर गए।

लगभग 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी सभी को धुपगुड़ी अस्पताल में भेजा गया और बाद में घायलों की गंभीर हालत देख उन्हें जलपाईगुड़ी अस्पताल भेज दिया गया। लगभग 15 व्यक्ति घायल हैं।

दुर्घटना में ट्रक के चार पहिये दूसरे वाहनों में घुस गए थे, जिसे क्रेन की मदद से अन्य वाहनों से निकाला गया।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *