
नई दिल्ली। Xiaomi ने आज Redmi Note 10 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन लेकर आई है। जो Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के नाम से हैं।
रेडमी नोट 10 सीरीज के स्मार्टफ़ोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। वहीं इस सीरीज के सबसे महंगे फ़ोन Redmi Note 10 Pro Max के टॉप वैरिएंट की 21,999 रुपये है।
Redmi Note 10 Pro Max में 108 MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही फ़ोन वीडियो प्रो मोड और ड्यूल वीडियो मोड जैसे नए कैमरा सॉफ्टवेयर फीचर मिलेंगे।
रेडमी नोट 10 सीरीज में Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। आइए आपको बताते हैं इस सीरीज के सभी स्मार्टफ़ोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स।
Redmi Note 10 Pro Max की कीमत
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स इस सीरीज का सबसे महंगा फ़ोन है। इस फ़ोन को डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रोंज कलर में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन की पहली सेल 18 मार्च को है।
6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के लिए 19,999 है।
8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 21,999 है।
Redmi Note 10 Pro की कीमत
रेडमी नोट 10 प्रो फ़ोन को भी ग्राहक डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रोंज कलर में खरीद सकेंगे। Note 10 Pro फ़ोन की पहली सेल 17 मार्च को है।
6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है।
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले इस फ़ोन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।
8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 18,999 रुपये चुकाने होंगे।
Redmi Note 10 की कीमत
रेडमी नोट 10 फ़ोन को एक्वा ग्रीन, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Note 10 इस सीरीज का सबसे सस्ता फ़ोन है और इसकी पहली सेल 16 मार्च को है।
4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।
6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की 13,999 रुपये है।
Redmi Note 10 Pro Max की खासियतें
Redmi Note 10 Pro Max में 108 MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही फ़ोन में 5 MP माइक्रो लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। Xiaomi ने कैमरे में कुछ सुधार किए हैं।
जिसके बाद फ़ोन में आपको नाइट मोड 2.0, इमेज और वीडियो के लिए मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोज़र मोड और वीडियो के लिए प्रो मोड को शामिल किया गया है।
फ़ोन में विडियो प्रो मोड मिलेगा जो बढ़िया विडियो बनाने में मदद करेगा। डिवाइस में 5020 एमएएच की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
इस फ़ोन में 6.67 इंच का HD+ सुपर Amoled डिस्प्ले दिया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा. फ़ोन HDR 10 को भी सपोर्ट करेगा।