शाओमी के इस स्मार्टफोन ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड, पार किया ये आंकड़ा

शाओमी (Xiaomi) के 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले नए स्मार्टफोन Mi 10i ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। पहली ही सेल में इस फोन की बिक्री 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।

कंपनी के मुताबिक, पहली ही सेल में ही ग्राहकों ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के Mi 10i फोन खरीद लिए हैं। बता दें कि प्राइम मेंबर्स के लिए फोन की पहली सेल 7 जनवरी को Amazon.in पर और 8 जनवरी को Mi.com, मी होम्स और मी स्टूडियो पर हुई थी।

Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने कहा, ‘Mi 10i की पहली सेल में 200 करोड़ रुपये की बिक्री एक बड़ी बात है और हमें इसकी घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

https://twitter.com/manukumarjain/status/1348890119403577347

हम वास्तव में अपने Mi फैंस और ग्राहकों से मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। मी ब्रैंड का लक्ष्य अपने फैन्स के लिए लेटेस्ट और बेस्ट टेक्नोलॉजी लाना है।’

कैमरा

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का HM2 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 4800mah की बैटरी, 33वॉट फास्ट चार्जिंग और 5जी कनेक्टिविटी मिलती है।

कीमत

यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है। फोन के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है।

फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *