माफियाओं से क्या है कांग्रेस का नाता, पंजाब में संरक्षण क्यों पा रहा यूपी का गुनाहगार?

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश वापस लाने में हीलाहवाली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेतृत्व को आड़े हाथों लिया है।

सीएम योगी ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व उत्तर प्रदेश की जनता को यह बताए कि यूपी का गुनहगार आखिर किस कारण पँजाब में संरक्षण पा रहा है? कांग्रेस नेतृत्व को अपने और माफिया के संबंधों के बारे में जनता को बताना होगा।

बुधवार को विधानसभा में सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियों के लिए अब कोई जगह नहीं है। जो माफिया पहले की सरकार में बैठ कर गौरव की अनुभूति करते थे, वही अब यूपी में अपने अस्तित्‍व को बचाने के लिए जूझ रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ पंजाब की कांग्रेस सरकार यूपी के माफियों पर मेहरबान है। उन्‍हें बचाने की कोशिश में लगी है। ऐसा करना न्‍यायपालिका के कार्य में हस्तक्षेप का अनैतिक प्रयास है।

सदन में रखे आंकड़े, कहा बुलंद है कानून का इक़बाल: राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के सम्बंध में चर्चा करते हुए विपक्षी दलों द्वारा प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर उठाए गए सवालों का भी सीएम योगी ने विन्दुवार जवाब दिया।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के हवाले से योगी ने कहा कि साल 2016 के सापेक्ष वर्ष 2020 में अपराधों में बहुत कमी आई है। यूपी सरकार की अपराधियों के खिलाफ सख्‍त नीतियों से अपराध का ग्राफ गिरा है। जनता ने राहत की सांस ली है।

आंकड़े बयां करते हुए उन्होंने कहा कि 2016 की अपेक्षा आज यूपी में डकैती के मामलों में 67.68 प्रतिशत, लूट में 66.39 प्रतिशत, हत्या में 25.88 प्रतिशत, बलवा में 30.25 प्रतिशत और फिरौती के लिए अपहरण जैसे मामलों में 41.51 प्रतिशत की कमी आई है।

बहन-बेटियों को कुत्सित राजनीति की भेंट न चढ़ाएं

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्नाव में जो घटना हुई, उसका पर्दाफाश हो चुका है। फिर भी कुछ लोग इसमें कुत्सित राजनीति करने में जुटे हुए हैं।

ऐसी कोशिशें अपराधियों को भाग निकलने का रास्ता देती हैं। हमें इस बारे में गम्भीरता से विचार करना होगा। राजनीति के बहुत विषय हैं लेकिन बहन-बेटियों पर राजनीति करना कतई उचित नहीं है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *