
लखनऊ। उप्र सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर विशेष प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाईं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा मैं अपनी पूरी टीम की ओर से सभी 24 करोड़ प्रदेशवासियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है उसका परिणाम रहा है कि डकैती, बलात्कार, भ्रष्टाचार में भारी कमी देखने को मिली है। विगत चार वर्षों में सभी पर्व पूरी शांति के साथ सम्पन्न हुए, कोई दंगा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा सिंचाई की जो 11 परियोजनाएं लागू नहीं हो सकी थीं उन्हें लागू किया गया जिससे किसानों को सिंचाई में सहूलियत मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा मिशन रोजगार से युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। स्टार्ट-अप इकाइयों से 05 लाख युवाओं को रोजगार मिला। प्रदेश के किसानों को आधुनिक नीति से जोड़ने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खोले गए। उप्र पर्यटन को देश में प्रथम स्थान मिला। हर गांव को बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी गई हैं।
उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए कनेक्टविटी बहुत बड़ा योगदान देती है जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने हर गांव में बेहतर सड़कों का निर्माण कराया।
बुंदेलखंड, जहां पेयजल का संकट रहता था वहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल की योजना के माध्यम से पानी की कमी को पूरा किया।
योगी ने कहा इसी प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था, यहां डर का माहौल था लेकिन आज प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है।
पुलिस रिफॉर्म को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी, जिसे सरकार कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर अमल में लाई, पुलिस कर्मियों की मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कमी को पूरा किया गया। इस अवसर पर विकास यात्रा का विमोचन भी किया गया।