Doda Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही के संकेत हैं. वहीं, भदरवाह के शिव मंदिर और पांडु गुफा मंदिर बाढ़ की चपेट में है. दूसरी ओर कटरा-संगर रेलवे स्टेशन पर लैंडस्लाइड से रेल सेवा ठप हुई.
Doda Cloud burst: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भीषण तबाही मची है. पानी और मलबे में पेड़, घर और सड़कें बह गई हैं. 4 लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं चिनाब नदी में उफान आ गया है, जिसके चलते वैष्णो देवी यात्रा और जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है. सोमवार (25 अगस्त) को थाथरी उप-मंडल में अचानक आई भीषण आपदा ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जैसी भयावह यादें ताजा कर दीं. इलाके में बादल फटने की घटना के बाद मची तबाही ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने की घटना से अफरातफरी मच गई. अचानक आए सैलाब से भारी तबाही होने की खबर है. बताया जा रहा है कि कई परिवार प्रभावित हुए हैं और लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. प्रशासन और राहत-बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंची हैं. स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
एनएच-244 पूरी तरह से बह गया’
डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा कि तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। विशेषकर चेनाब नदी से जुड़े इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। एनएच 244 पूरी तरह से बह गया है। एक प्राइवेट हेल्थ सेंटर को भी नुकसान हुआ है।
डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत
डोडा में बादल फटने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। तेज पानी के बहाव के कारण सड़के भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। किश्तवाड़ में भी बादल फटने की खबर है।