जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे और डांस हराम, मौलाना रजवी दी नसीहत भड़काऊ नारे से बनाएं दूरी

UP News: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर देशभर में जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों से अपील की है कि इस पवित्र अवसर को शरीयत की हदों में रहकर मनाया जाए।

उन्होंने विशेष रूप से नौजवानों को नसीहत दी कि वे डीजे, नाच-गाने और हुल्लड़बाजी जैसी हराम गतिविधियों से दूर रहें। मौलाना रजवी ने कहा कि यह दिन पैगंबर-ए-इस्लाम के जन्मदिन की खुशी का दिन है और इसे अमन, भाईचारे और पाकीजगी के साथ मनाना चाहिए।

मौलाना ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और धार्मिक स्थलों को सजाकर खुशी का इज़हार करें। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह का भड़काऊ नारा या बयान नहीं होना चाहिए। नमाज़ें अपने समय पर अदा की जाएं और खाना बांटते समय कोई बेअदबी न हो।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस दिन का असली मकसद पैगंबर का पैग़ाम-ए-अमन पूरी दुनिया तक पहुंचाना है। कुरान-हदीस का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आजकल कुछ नौजवान नात शरीफ की आवाज में डीजे बजाकर नाचते-गाते हैं, हाथों में रुमाल लहराते हैं और हुल्लड़बाजी करते हैं, जो शरीयत की नज़र में नाजायज और हराम हैं।

यह भी पढ़ें…

सोसाइटी और ट्रस्ट की मनमानी संपत्ति बिक्री पर रोक, सरकार बनाएगी सख्त कानून

मौलाना रजवी ने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति बाज़ न आए और डीजे लेकर जुलूस में शामिल होने की कोशिश करे तो उसे बाहर कर दिया जाए। उन्होंने जिम्मेदार अंजुमनों से कहा कि जुलूस के दौरान अमन और शांति बनाए रखना उनका पहला फर्ज़ है।

यह भी पढ़ें…

UP Police हिरासत में युवक की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया ये आरोप

अंत में उन्होंने कहा कि जुलूस-ए-मोहम्मदी बहुत पवित्र दिन है, इसलिए हर मुसलमान को चाहिए कि वह नाजायज कामों से दूर रहते हुए पैगंबर का पैगाम-ए-अमन दुनिया तक पहुंचाए।

यह भी पढ़ें…

Lucknow में आर-ईवी एक्सपो का आयोजन… LITH-ON बना प्रतिभागी