आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत की लंबी छलांग, जानें सभी उलटफेर

ऋषभ पंत

नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका-इंग्लैंड के बीच खत्म हुई टेस्ट मैच सीरीज के बाद आईसीसी ने आज रैंकिंग जारी कर दी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए ऋषभ पंत ने लंबी छलांग लगाई है।

89 रन की तेजतर्रार पारी खेलने वाले पंत 13 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज में पदार्पण करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 91 रन बनाए थे। वह  21 स्थान के फायदे से 47वें स्थान पर हैं।

पहले नंबर पर केन विलियमसन 

बल्लेबाजी रैंकिंग में विलियमसन की बादशाहत बरकरार है और स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट में शतक लगाने वाले मार्नस लैबुशेन एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

यही वजह है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर चले गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को टॉप-10 में पहुंच गए, वह अब पांचवें क्रम पर हैं। 

भारत के चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के फायदे से सातवें और अजिंक्य रहाणे दो स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा को ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद नुकसान हुआ है और वह 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पैट कमिंस अब भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं। आर अश्विन आठवें और जसप्रीत बुमराह नौवें नंबर पर हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *