IPL 2021: संजय बांगड़ बने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैटिंग कंसल्टेंट

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने संजय बांगर को टीम का बैंटिंग कंसल्टेंट बनाया है।

आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है। संजय बांगर इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) टीम से जुड़े रह चुके हैं।

2021 के लिए आरसीबी के रिटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्टः विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचरड्सन, पवन देशपांडे।

2021 के लिए आरसीबी से रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्टः आरोन फिंच, क्रिस मोरिस, इसुरु उडाना, मोईन अली, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, डेल स्टेन, पार्थिव पटेल, उमेश यादव।

गौरतलब है दुनिया की सर्वाधिक धन कमाऊ भारतीय टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल अब अपने 14वें संस्करण की तैयारी कर रही है। आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होनी है।

यूएई में 13वें सत्र के सफल आयोजन के बाद अब लीग के नए सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से पिछला सीजन करीब पांच महीने की देरी से शुरू हुआ था, देश में संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसका आयोजन यूएई में किया गया था।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *