
मुंबई। ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर की आत्महत्या ने एक बार फिर ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। सोमवार की शाम संदीप ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
मौत को गले लगाने से पहले संदीप नाहर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस वीडियो में संदीप अपनी जिंदगी के बारे में बताते नजर आए थे। इसमें वह अपनी पत्नी कंचन शर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाते दिखाई दिए।
संदीप नाहर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में भी नजर आए थे।
मंगलवार सुबह अनुपम खेर से संदीप नाहर सुसाइड को लेकर बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने को-स्टार संदीप के बारे में कहा कि वह एक्टर के निधन से सदमे में हैं। जब उन्होंने यह खबर सुनी तो वह शॉक रह गए थे।
अनुपम कहते हैं कि मुझे नहीं पता चला यह कल रात, मैंने कुछ ही घंटों पहले उनके बारे में पढ़ा और अचानक से फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ में निभाए किरदार और उनके काम को लेकर चीजें सामने आ गईं।
अनुपम खेर ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म में उनके पिता का किरदार निभाया था। अनुपम कहते हैं कि संदीप बहुत ही खुशमिजाज इंसान थे।
मैं उनसे फिल्म के सेट पर ही मिला था। मेरे कुछ दो से तीन सीन थे। उनके ज्यादातर सीन्स बाकी के एक्टर्स के साथ थे और वह वाकई में एक शानदार अभिनेता थे।