
नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के पहले चरण की शुरुआत इस साल से हो जा चुकी है। अब जल्द ही टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत होगी।
इस दूसरे चरण में 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लगभग 27 करोड़ लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। इस चरण को दो समूहों में बांटा गया है। एक समूह को मुफ्त टीका लगेगा जबकि दूसरे समूह को टीके के लिए भुगतान करना होगा।
दोनों समूहों का टीकाकरण अगले महीने यानि मार्च से शुरू होगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने यह भी तय किया है कि टीकाकरण के दूसरे चरण में लाभार्थी मतदाता सूची के अनुसार जिस राज्य में रहते हैं उसे छोड़कर अलग राज्य को भी चुन सकते हैं।
सरकार के एक सूत्र ने बताया, ‘ टीकाकरण के अगले चरण में दो पूर्व-परिभाषित समूह होंगे। सरकार परिभाषित करेगी कि किस समूह को वैक्सीन की खुराक मुफ्त में मिलेगी। पंजीकरण करते समय लाभार्थियों को पता चलेगा कि वे मुफ्त टीकाकरण के पात्र हैं या नहीं।’
सूत्र ने कहा, ‘किसे मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी और किसे इसका खर्च वहन स्वयं करना होगा, इसके बारे में जल्द ही अंतिम विवरण साझा किया जाएगा।’ बता दें कि टीकाकरण के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी। इसमें केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य और प्राथमिक कर्मियों के प्राथमिकता समूहों को टीका लगाने का पूरा खर्च खुद उठाया था।
अधिकारियों ने कहा कि टीकाकरण का अगला चरण ‘मार्च के पहले हफ्ते’ में शुरू होगा। सूत्रों ने कहा कि अगले चरण में स्व-पंजीकरण करते समय लाभार्थियों द्वारा दी गई जानकारी को मतदाता सूची और आधार के डाटा के आधार पर जांचा जाएगा।