NZ vs AUS: पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने डेवोन कॉन्वे की 99 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ईश सोढ़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उन्होंने अपने पहले चार विकेट महज 19 रन के स्कोर पर गंवा दिए। कप्तान आरोन फिंच (1), मैथ्यू वेड (12) और जोश फिलिप (2) बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

मिचेल मार्श (45) ने एक छोर जरूर संभाल कर रखा लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (1) और मार्कस स्टोयनिस (8) ने भी उनका साथ नहीं दिया। कीवी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने कंगारू टीम को शुरुआत झटके दिए, दोनों ने मिलकर चार विकेट चटकाए।

इसके बाद ईश सोढ़ी ने अपने चार ओवर के बेहतरीन स्पेल में महज 28 रन देकर 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

न्यूजीलैंड की भी शुरुआत काफी खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज गुप्टिल (0) और टिम सीफर्ट (1) महज 11 रनों के स्कोर पर चलते बने। कप्तान केन विलियमसन भी कुछ नहीं कर सके और 12 रन बनाकर डैनियल सैम्स का शिकार बने।

कॉन्वे ने एक छोर से लगातार तेजी से रन बनाए। उन्होंने महज 59 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली। आखिरी ओवरों में जेम्स नीशम ने 15 गेंदों में 26 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को एक विशाल टोटल तक पहुंचाया।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *