Instagram ने ऐड किए 3 नए फीचर्स, भड़के यूजर्स ने मेटा को सुनाई खरी-खोटी

Instagram New Feature: अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं, तो अब आपको इसमें नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। दरअसल, मेटा ने बुधवार को इंस्टाग्राम में 3 नए फीचर्स जोड़े हैं। आइए डिटेल में जानते हैं

Instagram New Features: मेटा ने अपने इंस्टाग्राम को और ज्यादा इंटरैक्टिव और सोशल बनाने के लिए 3 नए फीचर्स ऐड किए हैं। जिनमें रीपोस्ट, लोकेशन शेयर करने वाला मैप और एक नया ‘फ्रेंड्स’ सेक्शन शामिल है। इन फीचर्स में रील्स और पोस्ट को प्रोफाइल पर रीपोस्ट करने की सुविधा, स्नैपचैट जैसा लोकेशन-बेस्ड मैप और रील्स में एक ‘फ्रेंड्स’ टैब शामिल किया गया है। आइए डिटेल में जानते हैं इन फीचर्स को आप कैसे यूज कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर रील रीपोस्ट करना (Repost Reels on Instagram)

नए अपडेट के बाद अब इंस्टाग्राम आपको अपनी प्रोफाइल पर पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट रीपोस्ट करने की भी सुविधा भी दे रहा है। यह नया रीपोस्ट वाला ऑप्शन आपको अपनी प्रोफाइल में लाइक, शेयर और कमेंट वाले ऑप्शन में बीच में दिखाई देगा। इसमें आप रीपोस्ट करने के साथ एक छोटा सा नोट भी ऐड कर सकते हैं।

Instagram Map

Instagram का मैप फीचर दोस्तों के साथ जुड़े रहने का एक नया और आसान तरीका पेश करता है। आप चाहें तो अपना लेटेस्ट लोकेशन कुछ खास लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। और इसका पूरा कंट्रोल आपके हाथ में होता है। आप जब चाहें इसे बंद कर सकते हैं।

आप यह फैसला कर सकते हैं कि कौन-कौन आपकी लोकेशन देख सकता है: All Friends (सभी दोस्त), Your Close Friends List (सभी क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट) या आप कस्टम फ्रेंड्स लिस्ट भी बना सकते हैं।

ऑल न्यू फ्रेंड्स टैब

इंस्टाग्राम का Friends फीचर Reels में लॉन्च हुआ एक ब्रैंड-न्यू सेक्शन है जिसके जरिए आप उन पब्लिक वीडियो को एक्सप्लोर कर सकते हैं जिन्हें आपके दोस्तों ने लाइक, कमेंट किया है। इस फीचर के जरिए आप आसानी से यह जान सकते हैं कि जिन लोगों को आप फॉलो करते हैं, वह किस तरह का कॉन्टेन्ट देखते और पसंद करते हैं।