UP Police SI Bharti: यूपी पुलिस SI भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, OTR रजिस्ट्रेशन जरूरी

UP Police SI Bharti 2025 kab aayegi: यूपी पुलिस दरोगा भर्ती का नोटिफिकेशन आने वाला है। UPPRPB ने यह जानकारी खुद ही है। पूरा अपडेट देख लें।

UP Police SI Bharti 2025 kab aayegi: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर के 4,543 पदों के लिए आवेदन नोटिस इसी हफ्ते जारी करने की घोषणा की है। ओटीआर प्रक्रिया पहले से चालू है और ढाई लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण करा चुके है। आवेदन से पहले ओटीआर अनिवार्य है। शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। हालांकि, सटीक तारीखें विस्तृत विज्ञापन में ही स्पष्ट होंगी।

UPSI Notification 2025: कब आएगा?

यूपी पुलिस दरोगा सरकारी नौकरी पाने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) इसी हफ्ते दरोगा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। हाल ही में पुलिस भर्ती बोर्ड ने ‘एक्स’ पर यह डिटेल शेयर करते हुए लिखा “उत्तर प्रदेश में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एंव समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के कुल 4543 पदों पर भर्ती हेतु OTR की प्रक्रिया प्रचलित है। जिसमें ढाई लाख से अधिक संभावित अभ्यर्थियों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति का प्रकाशन इसी सप्ताह किया जाएगा।”

ओटीआर प्रक्रिया होगी अनिवार्य

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा कर लेना चाहिए. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे होने वाली सभी भर्तियों में ओटीआर प्रक्रिया अनिवार्य होगी, इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे तुरंत यह प्रक्रिया पूरी करें.

लंबे समय से हो रहा था इंतजार

मार्च 2025 में बोर्ड ने एसआई भर्ती की जानकारी साझा की थी, लेकिन विज्ञप्ति जारी न होने से उम्मीदवारों में निराशा थी. इस बीच सोशल मीडिया पर #SIRecruitmentSoon जैसे हैशटैग के साथ लगातार पोस्ट किए जा रहे थे. उम्मीदवारों का कहना था कि प्रक्रिया में देरी से उनकी तैयारी पर असर पड़ रहा है. इन प्रतिक्रियाओं को देखते हुए भर्ती बोर्ड ने आज स्पष्ट कर दिया है कि आवेदन नोटिस इसी हफ्ते जारी होगा, जिससे उम्मीदवारों को समय पर तैयारी करने का मौका मिल सके.