Tirupati temple – एक भक्त ने तिरुमाला तिरुपति मंदिर में 121 किलो सोना दान किया है, जिसकी कीमत लगभग 140 करोड़ रुपये है. इससे पहले भी कई बड़े दान तिरुपति मंदिर को मिल चुके हैं. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस दान की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की.
Tirupati temple – तिरुमाला तिरुपति मंदिर को एक भक्त ने 140 करोड़ रुपए का 121 किलो सोना दान किया है. तिरुपति मंदिर में दर्शन करने आए भक्त अपनी श्रद्धा अनुसार धन दान दे रहे हैं. अंबानी जैसे बड़े व्यवसायी सोना और हीरे के आभूषण दान कर रहे हैं. ऐसे में सबको चौंकाते हुए एक भक्त ने 121 किलो सोना दान किया है, जिसकी कीमत 140 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
वहीं इस जानकारी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पर साझा किया. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के मंगलागिरी में गरीबी उन्मूलन परियोजना से संबंधित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सीएम नायडू भी शामिल हुए थे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और भाषण दिया. उन्होंने कहा कि एक भक्त ने तिरुपति से अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रार्थना की. उन्होंने व्यवसाय शुरू किया और उसमें सफलता पाई. उन्होंने अपनी कंपनी के शेयर बेचकर 6,000 से 7,000 करोड़ रुपए का मुनाफा भी कमाया.
दान में दिया 121 किलो सोना
विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है. इस मंदिर में गरीब से लेकर दुनिया भर के व्यापारी रोजाना आते हैं. हजारों भक्त रोजाना मंदिर इस उम्मीद में आते हैं कि तिरुपति जाने पर उन्हें आशीर्वाद मिलेगा. भक्त दर्शन के लिए घंटों इंतजार करते हैं. आंध्र प्रदेश राज्य सरकार और तिरुपति देवस्थानम मिलकर भक्तों को आवश्यक परिवहन सुविधाओं से लेकर बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं.
श्री वेंकटेश्वर स्वामी ने उन्हें वह धन दिया था. भक्त ने मंदिर को 121 किलो सोना दान किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मंदिर की मूर्ति को प्रतिदिन 120 किलो सोने के आभूषणों से सजाया जा रहा है. यह जानकर , भक्त ने कहा है कि वह 140 करोड़ रुपए की कीमत का 121 किलो सोना दान करेंगे.
पहले भी मिला करोड़ो का दान
इससे पहले, मई 2025 में उद्योगपति संजीव गोयनका ने 3.63 करोड़ रुपए की कीमत का हीरा जड़ित सोने का हार दान किया था. जुलाई 2025 में चेन्नई स्थित सुदर्शन एंटरप्राइजेज ने 2.4 करोड़ रुपए की कीमत का 2.5 किलो सोना दान किया था.