
इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं अंकिता लोखंडे
मुंबई। टीवी की प्रसिद्ध अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
अपनी खुशी और प्रेम को जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर अंकिता ने लिखा “अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं मेरे पास।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.instagram.com/p/CHFE453BR_J/?utm_source=ig_web_copy_link
जब मैं हम दोनों को साथ देखती हूं तो मेरे मन में बस एक बात आती है कि मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी में तुम्हें एक दोस्त, पार्टनर और सोलमेट की तरह भेजा।
तुम्हारा हमेशा मेरे लिए होने का शुक्रिया। मेरी परेशानियों को अपनी परेशानी बनाने और हमेशा मेरी मदद करने के लिए शुक्रिया।
मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। सबसे जरूरी मुझे और मेरी परिस्थितियों को समझने का शुक्रिया।
और मेरी वजह से तुम्हें जितनी आलोचना का सामना करना पड़ता है उसके लिए माफी। यह तुम बिलकुल डिजर्व नहीं करते। शब्द कम पड़ जाते हैं लेकिन ये रिश्ता बेहतरीन है। मैं तुमसे प्यार करती हूं।”
अंकिता लोखंडे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस को उनके पोस्ट्स काफी पसंद आते हैं।