Saif Ali Khan Birthday: आज अभिनेता सैफ अली खान का जन्मदिन (16 अगस्त 1970) है। 54 साल के हो चुके इस एक्टर की एक्टिंग जर्नी काफी उतार-चढ़ावों से भरी रही।
Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के ‘छोटे नवाब’ का नाम सुनते ही शाही अंदाज और बेमिसाल अभिनय की तस्वीर उभरती है। 16 अगस्त को सैफ अली खान का 55वां जन्मदिन है। सैफ ने न केवल अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि जिंदगी के उतार-चढ़ाव से भी सुर्खियां बटोरीं। फिल्मी परिवार से आने के बावजूद भी स्टार बनने में सैफ अली खान को लंबा वक्त लगा। 30 सालों से सैफ फिल्म इंडस्ट्री में टिके हैं और इन सालों में उनके खाते में कुछ हिट और कई फ्लॉप फिल्में आई हैं।
उतार-चढ़ावों से भरी रही एक्टिंग जर्नी
सैफ के अभिनय का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा. साल 1990 के दशक में सैफ का करियर कई असफल फिल्मों जैसे ‘आशिक आवारा’ और ‘पहचान’ के साथ डगमगाई. लेकिन, 1994 में ‘ये दिल्लगी’ और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई। साल 1999 में ‘कच्चे धागे’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ ने उनके करियर को नई दिशा दी. साल 2001 में आई ‘दिल चाहता है’ फिर 2003 में ‘कल हो ना हो’ और साल 2004 में आई ‘हम तुम’ ने उन्हें रोमांटिक हीरो के रूप में स्थापित किया, जिसमें ‘हम तुम’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
शादी
सैफ अली खान ने पहली शादी अभिनेत्रि अमृता सिंह से की थी। सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं। वहीं अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की। करीना और सैफ के भी दो बेटे तैमूर और जेह हैं।
ये भी पढ़े-
मेलबर्न में Abhishek Bachchan ने जीता श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, भावुक हुए अमिताभ बच्चन
विलेन बनकर छा गए थे सैफ
फिल्म में अजय छत्रपति शिवाजी महाराज के करीबी और मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे की भूमिका में थे। उन्होंने अपने इस किरदार में जान फूंक दी थी। अजय की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई थी, लेकिन सैफ भी विलेन बनकर छा गए थे। उन्होंने बड़े पर्दे पर उदयभान सिंह राठौड़ के किरदार में ऐसी खलनायकी दिखाई कि दर्शक हैरान रह गए।
ये भी पढ़े-
Border 2: कंधों पर तोप लिए फौलादी अंदाज में सनी देओल, सामने आई ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट