Bomb Threat in Delhi: राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-4 स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। यह घटना सुबह लगभग 6:30 से 7:00 बजे के बीच की बताई जा रही है।
जैसे ही स्कूल प्रबंधन को धमकी भरा मेल मिला, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुँचा और पूरे स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली। इस दौरान सुरक्षा कारणों से छात्रों और अभिभावकों को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
करीब 8:15 बजे तक तलाशी अभियान पूरा कर लिया गया। राहत की बात यह रही कि तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस की एक छोटी टीम सुरक्षा के लिए स्कूल में तैनात कर दी गई।
यह भी पढ़ें…
CBI के हत्थे चढ़ा 26 साल से फरार हत्या का आरोपी, सऊदी अरब में किया था कत्ल
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हों।
* 18 जुलाई को दिल्ली के कई स्कूलों को एक साथ धमकी भरे मेल मिले थे, जिसके बाद पुलिस, बम स्क्वाड और दमकल की टीमें मौके पर पहुँची थीं।
* 16 जुलाई को वसंत वैली स्कूल और द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को धमकी मिली थी।
* 14 जुलाई को नेवी स्कूल (चाणक्यपुरी), सीआरपीएफ स्कूल (द्वारका) और रोहिणी के एक स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।
हर मामले में जांच के दौरान ये धमकियाँ झूठी साबित हुईं।
यह भी पढ़ें…
बारिश के बीच दिल्ली में गाड़ियों पर गिरा भारी पेड़, बाइक सवार बाप-बेटी दबे
पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही इस तरह की धमकी भरे मेल भेजने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें…